Pages

Tuesday, May 29, 2007

-:Castelraimondo-Camerino-:I

Castelraimondo is a small town.city of Macerata province in Marhe region of Italy. You have to take train from here to go out of Camerino, Contram provides a shuttle service between Camerino & Castelraimondo for the people travelling on trenitalia, that why the railway station has been named Castelraimondo-Camerino.

Near the railway station is the centre of the city which is synbolized by this tower named Cassero, that was built in 1237.

'कस्तेलरायमोन्दो' कामेरिनो से १० किमी दूर मार्के (Marche) रीजन के माचेराता (Macerata, MC) प्रदेश का एक छोटा सा 'चित्ता' (Citta, शहर) है।

कामेरिनो से बाहर जाने के लिये ट्रेन यहीं से मिलती है, हर आने जाने वाली रेल से जुड़ी है कोन्त्रम की बस सेवा। इसलिये यहाँ के रेलवे स्टेशन का नाम है Castelraimondo-Camerino, स्टेशन के पास ही है इस शहर का चेन्त्रो (Centro) जो कि एक ऊंची मीनार से शोभायमान है, इसको कास्सेरो नाम से जाना जाता है और जो कि १२३७ मे बनाया गया था।

Cassero of Castelraimondo

हम, शनिवार को जेन्गा, ग्रोत्ते दि फ़्रासासी और फाब्रियानो से घूमकर वापस लौट रहे थे तो उस समय के प्राकृतिक प्रकाश मे ये कास्सेरो बहुत भव्य लग रहा था।

While returning from our short trip of the caves of Frassasi, genga and fabriano, I took this shot. The 'Cassero' was looking spectacular in the natural light

Above is the pic of the tower taken from the Rail Overbridge

नीचे की तस्वीर मे इस शहर का एक बड़ा भाग रेलवे लाइन के दूसरी तरफ़ से। The Picture below represents the major part of the town, as seen from the other side of railway line.

The town visible on far hill-top in the above picture is the camerino itself.

इस तस्वीर मे नज़र आता दूर पहाड़ी पर बसा शहर ही 'कामेरिनो' है। बायीं तरफ़ दिख रहा टावर पहली वाली तस्वीर मे है।

दो अन्य तस्वीरों के लिये मई २००५ मे यहाँ पर रह चुके जार्ज का आभार।

No comments:

Post a Comment